-----------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि चौथी औद्योगिक क्रांति और यांत्रिक बुद्धि यानी आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के विस्तार से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। इससे स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च में कमी आयेगी। कल नई दिल्ली में चौथी औद्योगिक क्रांति केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि चौथी औद्योगिक क्रांति में, वह क्षमता है जो मानव जीवन का वर्तमान और भविष्य बदल सकता है। उन्होंने कहा कि सान फ्रांसस्किो, तोक्यो और पेइचिंग के बाद भारत में चौथे केन्द्र के शुरू होने से भविष्य में असीम संभावनाओं के द्वार खुल गये हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मात्र औद्योगिक परिवर्तन नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन लेकर आयेगा।
ऑर्टिफिशियल इंटैलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉक चेन, बिग डेटा और ऐसी तमाम नई तकनीकी में भारत के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने, रोजगार के लाखों नए अवसर बनाने और देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने की क्षमता है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में तीन विशेष मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ये हैं- विवरण की गोपनीयता और सूचना का अधिकार, सूचना अधिकार अधिनियम में संशोधन और सूचना अधिकार अधिनियम का कार्यान्वयन।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह आज से शुरू होंगे। आयोग आज अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली में एक समारोह को संबोधित करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री मोदी इस अवसर पर एक डाक टिकट और विशेष आवरण भी जारी करेंगे।
मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत आज ही के दिन 1993 में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना की गई थी। आयोग ने अब तक मानवाधिकार के उल्लंघन से संबंधित 17 लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया है। इसके अलावा आयोग की सिफारिशों पर विभिन्न राज्य एजेंसियों द्वारा मानवाधिकार उल्लंघन के पीड़ितों को एक अरब रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है। तीन दिवसीय समारोह के दौरान आयोग मानवाधिकार मेला और मानवाधिकार नुक्कड़ नाटक उत्सव का आयोजन करेगा। इसके अलावा मानव अधिकारों के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मानवाधिकार पदयात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। दीपेन्द्र कुमार, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रात में दस बजे से सवेरे छह बजे तक एस एम एस और व्हाट्सऐप कॉल के जरिये चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से मतदाताओं की निजता का सम्मान करने को कहा है।
चुनाव आयोग युवा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया पर चुनावी गतिविधियों को प्रचारित करने की योजना बना रहा है। मध्य प्रदेश में 2 करोड़ 82 लाख से अधिक मतदाता 18 वर्ष से लेकर 39 वर्ष के हैं। इसी बीच, मध्यप्रदेश में आचार संहिता के लागू होने के चार दिन के भीतर ही संपत्ति विरूपण अर्थात सरकारी या निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के प्रचार सामग्री लगाने के पौने चार लाख से ज्यादा प्रकरण दर्ज किए गए हैं। मध्यप्रदेश में 28 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं। ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे ट्वीटर हैंडल @ airnewshindi को फॉलो कर सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट newsonair.nic.in पर भी लॉग कर सकते हैं।
समुद्री तूफान तितली धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है और उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से तटवर्ती ओडिसा में भारी बारिश हुई। राजधानी भुवनेश्वर में कल रात भारी बारिश हुई। गजपति, गंजाम और रायगडा जिलों में भारी वर्षा के बीच राहत और बचाव कार्य जारी हैं। रेल सेवाएं रद्द होने के कारण विशाखापट्टनम, पुरी और बालेश्वर रेलवे स्टेशनों पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं।
तितली तूफान के कारण आंध्र प्रदेश के कई क्षेत्रों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के कई हिस्सों, विशेषकर उत्तरी-तटीय क्षेत्रों में तेज हवायें चलने से मृतकों की संख्या आठ हो गई है।
सरकार ने संचार से संबंधित कई मदों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक कर दिया है। इनमें बेस स्टेशन भी शामिल हैं। यह सीमा शुल्क आज से लागू हो गये हैं। एक पखवाड़े में सरकार ने आयात शुल्क में दूसरी बार बढ़ोत्तरी की है। संचार उद्योग में इस्तेमाल होने वाली प्रिंटर सर्किट बोर्ड असेंबली के लिए आयात होने वाले कुछ पुर्जों पर शुल्क में यह बढ़ोत्तरी की गई है।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के सिलसिले में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों ने नौ सौ से अधिक बंदियों को रिहा किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में इस साल 18 जुलाई की मंत्रिमंडल बैठक में निर्णय लिया गया था कि विशिष्ट श्रेणी के बंदियों को छूट देते हुए तीन चरणों में रिहा किया जाएगा। एक रिपोर्ट-
बंदियों को दूसरे चरण में अगले वर्ष छह अप्रैल को और तीसरे चरण में अगले वर्ष दो अक्तूबर को रिहा किया जाएगा। इस विशेष छूट के तहत जिन श्रेणियों के बंदियों को रिहा किया जाएगा उनमें 55 वर्ष या उससे अधिक आयु की ऐसी महिला और किन्नर बंदी शामिल हैं जिन्होंने आधी सजा पूरी कर ली है। पुरुष बंदियों के लिए आयु सीमा 60 वर्ष या इससे अधिक होगी। जिन बंदियों को किसी अपराध में मृत्यु दण्ड सुनाया गया है या फिर जिनके मृत्यु दण्ड को आजीवन कारावास में बदला गया है उन्हें इस छूट का लाभ नहीं मिलेगा। समाचार कक्ष से मैं निखिल कुमार।
आम लोगों को कम से कम प्रीमियम पर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना महाराष्ट्र में काफी लोकप्रिय हो रही हैं। बैंकों ने सभी व्यक्तिगत बचत खाताधारकों को इन योजनाओं के दायरे में शामिल कर लिया है। पेश है हमारे औरंगाबाद संवाददाता की ग्राउंड रिपोर्टः-
बाइट:- मैने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा निकाला है। इसके लिए मेरे बैंक खाते में से हर साल केवल 342 रूपये कटौती होती है। मेरे पश्चात इस योजना के माध्यम से मेरे परिवार को चार लाख रूपये तक की सुरक्षा मिलेगी। इस योजना के कारण मेरे परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ है।
समुचे देश में अब तक करीबन साढ़े पांच करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कवरेज मिल चुका है और इस योजना में अब तक एक लाख से अधिक दावे का भुगतान भी किया जा चुका है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में भी साढे तेरह करोड से अधिक लोगों को कवरेज किया जा चुका है और हर हफ्ते में तकरीबन डेढ लाख से अधिक लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि, समुचे देश में इन दोनो सामाजिक सुरक्षा योजना का प्रसार तेज गति से हो रहा है। रमेश जयभाय, आकाशवाणी समाचार, औरंगाबाद।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन ने कल फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली के साथ दोनों देशों के बीच सामरिक और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर व्यापक बातचीत की। श्रीमती सीतारामन तीन दिन की यात्रा पर कल फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंची। श्रीमती सीतारामन की फ्रांस यात्रा वहां की विमान निर्माता कंपनी दसौं एविएशन से 36 राफेल विमान खरीद पर उपजे विवाद के बीच हो रही है। श्रीमती सीमारामन आज पेरिस के निकट राफाल निर्माण केन्द्र जाएंगी जहां वे विमान के निर्माण में प्रगति का जायज़ा लेंगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला का अंतिम मैच आज से हैदराबाद में खेला जायेगा। मैच की शुरूआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी। भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में पारी और 272 रन से हराकर अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
चौथी औद्योगिक क्रांति के आगाज़ पर नई दिल्ली में विश्व आर्थिक मंच के एक केन्द्र की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को दैनिक जागरण ने सुर्खी दी है - तकनीकी से नौकरियां घटेंगी नहीं, बदलेंगी। पिछली औद्योगिक क्रांतियों में पीछे रह गया था भारत, लेकिन चौथी क्रांति में रहेगा आगे।
जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती जिले हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में हिजबुल आतंकी की मुठभेड़ में मौत पर जनसत्ता लिखता है - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का शोध छात्र रहा था यह आतंकवादी।
हत्या के मामलों में हिसार के सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल के दोषी करार दिए जाने को हिन्दुस्तान ने प्रमुख खबर बनाया है। पत्र का कहना है कि मामला राम-रहीम का हो, आसाराम का या फिर रामपाल का। इन सभी ने आश्रमों और डेरों के स्याह पक्ष को तो उजागर किया ही साथ ही यह भी सामने आया कि समर्थकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर स्थितियों को कितना जटिल बनाया जा सकता है। अविरल स्वच्छ गंगा के लिए एक सौ 11 दिन से अनशन पर बैठे आईआईटी के पूर्व प्रोफेसर और पर्यावरणविद प्रो. जी.डी. अग्रवाल के निधन पर अखबारों ने टिप्पणी की है। राजस्थान पत्रिका के शब्द हैं - गंगापुत्र का दुखद अंत। जनसत्ता की श्रद्धांजलि है - गंगा की रक्षा के लिए पर्यावरण संत ने तज दिए प्राण।
उच्चतम न्यायालय के निर्देश की अवमानना पर रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली समूह के निदेशकों पर दैनिक जागरण की सुर्खी है - और 15 दिन तक पुलिस की निगरानी में रहेंगे।