13.11.2018
दोपहर समाचार
1415
-------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13वें पूर्व एशिया शिखर बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी और आसियान से संबंधी अन्य शिखर बैठकों में हिस्सा लेने के लिए आज शाम सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। श्री मोदी फिनटेक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। श्री मोदी पहले शासनाध्यक्ष हैं जिन्हें फिनटेक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
प्रधानमंत्री दूसरे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी बैठक में शामिल होंगे जहां 16 देशों के राष्ट्राध्यक्ष आर्थिक समझौतों को मजबूत करने के तौर तरीकों पर विचार विमर्श करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15वें भारत आसियान शिखर बैठक और 13वें पूर्व एशिया शिखर बैठक में भी शामिल होंगे, जहां सभी नेता क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री अमरीका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
दिवंगत नेता अनन्त कुमार का आज बेंगलूरू में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री डी. वी. सदानन्द गौड़ा, राज्य सरकार में मंत्री डी. के. शिवकुमार, विधान परिषद के अध्यक्ष बसवाराज होरत्ती, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी. एस. युदियुरप्पा और अन्य नेता तथा हजारों लोग अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रात दिवंगत नेता के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और अपनी सम्वेदना व्यक्त की।
दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल की विशेष बैठक हुई। मंत्रिमंडल ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। एक प्रस्ताव में मंत्रिमंडल ने कहा कि देश ने एक अनुभवी नेता खो दिया है। उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।
अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में श्री अनंत कुमार ने संसदीय कार्य, पर्यटन, संस्कृति, युवा और खेल मामलों, शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री के रूप में काम किया था। अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में वे सबसे युवा मंत्री थे। श्री कुमार कई संसदीय समितियों के अध्यक्ष और सदस्य भी रहे।
निवार्चन आयोग का उच्च स्तरीय दल आज से मध्यप्रदेश के दो दिन के दौरे पर है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नेतृत्व में यह दल वि धानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत चुनाव आयुक्तों सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा के साथ मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारी की समीक्षा के लिए दो दिवसीय यात्रा पर आज इंदौर पहुंचे हैं। आयोग अब से थोड़ी देर के बाद इंदौर, उज्जैन और नर्मदपुरम डिवीजनों के 18 जिलों के विभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेगा। चुनाव आयोग आज भोपाल में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक करेगा। चुनाव आयोग की यह उच्च स्तरीय टीम कल प्रदेश के शेष 33 जिलों में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
राज्य में 28 नवम्बर को मतदान होगा और मतगणना 11 दिसम्बर को की जाएगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। इस चरण में 72 निर्वाचन क्षेत्रों में इस महीने की 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे।
दूसरे चरण में कुल एक हजार एक सौ 48 उम्मीदवर चुनाव मैदान में हैं। इन 72 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अब तेज हो गया है। विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक जगह-जगह चुनाव सभाएं ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी आज अपनी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में दुर्ग, बालौर, रायगढ़ और जांजगीचापा में आज सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। उन्होंने आज महासमुद में चुनाव रैली संबोधित किया। इसके अलावा वे बलौदा बाजार जांजगीचापा और सरसिया में भी कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में आम सभा लेंगे। विकल्प शुक्ला, आकाशवाणी समाचार, रायपुर।
मिज़ोरम में विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 39 निर्वाचन क्षेत्रों के नामांकन पत्रों की जांच कल पूरी कर ली गई थी। चंफई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन पत्रों की जांच आज की जा रही है।
तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ० रजत कुमार ने आकाशवाणी और दूरदर्शन से कहा है कि वे चुनावों के संबंध में सटीक और विश्वसनीय समाचार देने में अहम भूमिका निभाएं। वे आज हैदराबाद में चुनाव समाचार देने से संबंधित आकाशवाणी के जिला संवाददाताओं की कार्यशाला में मुख्य भाषण दे रहे थे।
डॉ० रजत कुमार ने आकाशवाणी से कहा कि वह सही समाचार देने की अपनी साख बनाए रखे।
उच्चतम न्यायालय ने शबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर दायर की गई नई याचिकाओं पर सुनवाई टाल दी है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायाधीश संजय किशन कौल तथा न्यायाधीश के एम. जोसेफ की पीठ ने आज चार याचिकाओं पर सुनवाई के बाद यह निर्देश दिया।
पीठ ने कहा कि शबरीमला मामले में दिए गए फैसले को लेकर न्यायालय में दायर समीक्षा याचिकाओं पर फैसला होने के बाद ही इन नई याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी। पांच न्यायाधीशों की पीठ आज दोपहर बाद तीन बजे समीक्षा याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। उच्चतम न्यायालय के 28 सितम्बर के निर्णय में हर उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई थी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज कहा कि नेशनल हेरल्ड परिसर खाली करने के केंद्र के आदेश को चुनौती देने वाली समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोशिएटेड जर्नल्स लिमिटेड- ए जे एल की याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत नहीं है। न्यायमूर्ति सुनील गौड़ ने कहा कि ए जे एल की याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई की जाएगी।
शहरी विकास मंत्रालय के 30 अक्तूबर के आदेश में ए जे एल के 56 वर्ष पुराने पट्टे को समाप्त करने और परिसर को खाली करने के लिए कहा था।
उच्चतम न्यायालय चार दिसम्बर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ आयकर मामले पर अंतिम दलीलें सुनेगा।
आयुष्मान भारत के नाम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत 23 सितम्बर 2018 को की गई। इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। लाभार्थियों को पांच लाख रूपये तक का नकदी रहित स्वास्थ्य देखभाल बीमा दिया जाता है। 2011 की जनगणना में गुजरात के पंचमहल जिले के सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर एक लाख, 20 हजार, 934 लोगो को इस योजना से लाभ मिल रहा है। पेश है हमारे अहमदाबाद संवाददाता की ग्राउंड रिपोर्ट।
गुजरात के पंचमहल जिले में 42 हॉस्पिटलों को इस योजना के तहत एमपैनल्ड किया गया है। पंचमहल जिले के सेहरा इलाके के रहने वाले अब्दुल रखा अहमद खान अंसारी ने इस येाजना के तहत अपनी आंखों का उपचार करवाया है।
मेरा नाम अब्दुल रखा अहमद खान अंसारी है। मेर को आंख में चार साल से बहुत तकलीफ पेरशानी होती थी। जन योजना सरकार का कार्ड लेकर मैं गोदरा गया तो वहां मेर को ये कार्ड बताया तो मेर को मुफ्त में, मेरको आंख का काम मेर को कर दिया।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य येाजना की मदद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गरीब मरीजों का नि:शुल्क इलाज करने का स्वप्न पूरा होने जा रहा है। भरत देवमणि, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
देश भर में सूर्य उपासना का छठ महापर्व धार्मिक आस्था और श्रद्धा से मनाया जा रहा है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि बिहार में छठ पर्व पर व्रती और श्रद्धालु नदियों और तालाबों के विभिन्न घाटों पर इकट्ठा हो रहे हैं।
घाटों और सड़कों को आकर्षक और मनमोहक ढ़ग से सजाया गया है। घुटनेभर पानी में खड़े होकर श्रद्धालु आज अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। कल सुबह उगते हुए सर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। औरंगाबाद के देव, नालंदा के बरकागांव और पालीगंज के उलार समेत राज्य के अन्य सूर्य मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा के लिए एकत्रित हुए हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से कृष्ण कुमार लाल।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छठ पूजा के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। बल्लेबाजों की सूची में कोहली 899 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से शुरू हो रहा है। पी वी सिंधू भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। पिछले साल सिंधू को इस टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। मौजूदा व्यस्त सत्र में सिंधू राष्ट्रमंडल खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने में सफल रही। वह इंडिया ओपन और थाईलैंड ओपन के फाइनल में भी पहुंची। सिंधू अपने पहले मुकाबले में थाईलैंड की निचाउन जिंदापोल से खेलेंगी।
पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती तूफान-गाजा तमिलनाडु तट की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार यह चेन्नई के 740 किलोमीटर पूर्व और नागपट्टिनम के 830 किलोमीटर पूर्व और उत्तर-पूर्व में केन्द्रित है। विभाग ने अगले 24 घंटों में तूफान के भीषण रूप लेने और पश्चिम तथा दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की आशंका व्यक्त की है। तूफान के असर से 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवायें चल रही हैं। कल शाम तक इसकी रफ्तार 125 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। तमिलनाडु के उत्तर तटवर्ती, पुद्दुचेरी और इसके आसपास के इलाकों में वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने दूरदराज के इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आज सवेरे माओवादियों ने कई बम विस्फोट किए जिससे दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब मतदान के पहले चरण के बाद मतदान कर्मचारी सुरक्षाकर्मियों के साथ जिला मुख्यालय जगदलपुर लौट रहे थे।
बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 32 अंक की बढ़ोतरी के साथ 34 हजार 845 पर खुला। अब से कुछ देर पहले ये 35 हजार 66 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10 अंक हजार 562 पर आ गया।