A-
A
A+
Last Updated :
Feb 23 2019 10:21PM
Screen Reader Access
Home
National
International
State
Business
Sports
Regional
Audio
Text
NSD
Audio
Text
Archives
Main Audio Archive
RNU NSD Archive
News Archive
Main Text Bulletins Archive
हिंदी वेबपेज
PVT. Broadcasters
News on Offer
Terms and Conditions
Register Now
Registered Broadcasters
Contact Us
News Highlights
Our fight is for Kashmir, not against Kashmiris: PM Modi
          
PM unveils his vision for making India 10 Trillion Dollar economy
          
India to attend OIC meet for first time
          
Trump says he understands India's desire for strong action against Pak
          
Death toll in Assam hooch tragedy crosses 100
          
Text Bulletins Details
Home
Text Bulletins Details
समाचार प्रभात
0800 HRS
07.12.2018
स
माचार प्रभात
0800
मुख्य समाचार
तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू।
मंत्रिमंडल ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि निर्यात नीति को मंजूरी दी।
ओपेक, तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर फैसला लेते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझावों पर विचार करेगा।
एडिलेड क्रिकेट टैस्ट मैच में भारत की पहली पारी के 250 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी-जल्दी दो विकेट खोये।
और हॉकी विश्वकप में आज ऑस्ट्रेलिया का मैच चीन से तथा आयरलैंड का सामना इंग्लैंड से।
------------
तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। तेलंगाना विधानसभा के लिए यह पहला चुनाव है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। 119 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 32 हजार 815 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। 139 महिलाओं सहित एक हजार 821 उम्मीदवार मैदान में हैं।
चुनाव अधिकारियों ने सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प, व्हील चेयर और स्वयं सेवक लगाकर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं।
तेलंगाना में अधिकांश स्थानों पर मतदान सुचारु रूप से शुरू हुआ। कई जगह शुरुआत में ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान में देरी हुई। लेकिन इंजीनियरों की टीम ने बहुत जल्दी उन्हें दुरुस्त कर दिया। मतदाता अपनी मतदाता पर्ची और आधार तथा ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो पहचानपत्र लिए कतार में खड़े हैं। अधिकांश स्थानों पर मतदान शाम पांच बजे तक लेकिन माओवाद प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में यह चार बजे तक ही चलेगा। चुनाव अधिकारियों ने आशा व्यक्त की है कि कई मतदाता जागरूकता अभियानों के कारण इस बार राजधानी हैदराबाद में मतदान प्रतिशत 2014 के 53 प्रतिशत से अधिक रहने की उम्मीद है। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से राजेश पांडेय।
------------
उधर, राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान लगभग इसी समय शुरू हुआ। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। राज्य विधानसभा की 200 सीटों में से 199 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। अलवर ज़िले की रामगढ़ सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया। 187 महिलाओं सहित दो हजार 274 उम्मीदवार मैदान में है।
प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कम-से-कम एक पूर्ण महिला मतदान केन्द्र सहित लगभग 52 हजार मतदान केन्द्र बनाये गये है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में पहली बार ईवीएम मशीनों के साथ मतदाता पुष्टि-पर्ची मशीन का इस्तेमाल हो रहा है।
स्वतंत्र
, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पुलिस और होमगार्ड के जवानों के साथ अर्ध्दसैनिक बलों की 640 कंपनियां तैनात की गई हैं। राज्य के चार लाख 36 हजार से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदे्श कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी पी जोशी, गिरिजा व्यास, महादेव सिंह खंडेला और राज्यमंत्री परिषद के कई सदस्यों सहित कुल दो हजार 274 प्रत्याशियों का राजनीतिक भाग्य आज ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएगा। जीतेंद्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार जयपुर।
------------
हमारे संवाददाता ने बताया है कि सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज सवेरे जयपुर में वैशाली नगर के टैगौर पब्लिक स्कूल में मतदान करेंगे।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ में, कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर में और मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार जयपुर में वोट डालेंगे।
------------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप कृषि निर्यात नीति को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि स्थिर व्यापार नीति व्यवस्था के माध्यम से किसानों को निर्यात के अवसरों का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस नीति से अधिकतर जैविक और प्रसंस्कृत आहार के निर्यात पर अंकुश समाप्त हो जाएगा तथा कृषि उत्पादों के निर्यात के कई रास्ते खुलेंगे।
दो तरह के जो एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स हैं ऑर्गेनिक और एग्रो प्रोसेस्ड
, इसमें से पूरी मात्रा में निकाले जाएंगे बाकी के जो एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स हैं उसके ऊपर टाइम टू टाइम रिव्यू किया जाएगा, क्योंकि हमारे यहां पे कोई उसकी कमी है तो उसका एक्सपोर्ट स्वाभाविकतया नहीं किया जाएगा। ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की कोई ऐसी स्थिति आती नहीं क्योंकि उसकी कोई शॉटेज होगा इसकी कोई स्थिति आती नहीं। एग्रो प्रोसेस गुड्स के ऊपर भी ऐसी कोई स्थिति आने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह प्रोसेस करने के बाद बेचा जाता है। तो इसलिए जो प्राइमरी फॉम में एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स है जिसके ऊपर इसी तरह की कोई संभावना पैदा हो सकती है ऐसे प्रोडक्ट्स को छोड़ के सभी के ऊपर सभी रिस्ट्रिक्शन हटाए जाएंगे।
मंत्रिमंडल ने
इंटर डिसिपिलिनरी साइबर फिजिकल सिस्टमस
संबंधी राष्ट्रीय मिशन शुरू करने को भी मंजूरी दी। इसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग लागू करेगा, जिस पर पांच साल में 36 अरब 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
पंजाब में रावी नदी पर शाहपुरकंडी बांध की भी मंजूरी दी गई। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया कि इसके तहत 2018-19 से 2022-23 की अवधि के लिए केंद्र चार अरब, 85 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता देगा। वित्तमंत्री ने कहा--
रावी रिवर का काफी पानी है जो पड़ोसी देश में चला जाता है। उस वजह से पंजाब में उसका नुकसान होता है। पंजाब में लगभग पांच हजार हैक्टेयर्स और जम्मू-कश्मीर में 32 हजार 173 हैक्टेयर्स ये जो एरिया जे एंड के और पंजाब के बॉर्डर का है जिसको कंडी एरिया कहते हैं यहां इरिगेशन की स्थिति काफी गंभीर है। ये उसको इरिगेट करने में काफी लाभ देगा।
------------
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों से सम्बद्ध समिति-सीसीईए ने कल ग्रामीण विद्युतीकरण निगम में सरकार की 52 दशमलव छह-तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बिजली वित्त निगम को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। निगम के प्रबंध का नियंत्रण भी बिजली वित्त निगम को दिया जायेगा।
------------
पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन-ओपेक की वियना में होने वाली बैठक से पहले सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल फलिह ने कहा है कि तेल कीमतों पर फैसला लेते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प जैसे विश्व नेताओं के सुझावों पर विचार किया जाएगा। एक रिपोर्ट-
ओपेक की बैठक से पहले सऊदी ऊर्जा मंत्री की टिप्पणी से यह बात सामने आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उपभोक्ताओं को वैश्विक तेल की बढ़ती कीमतों से बचाने के लिए पूरा जोर लगाया। सऊदी ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं के हित के लिए प्रधानमंत्री बहुत मुखर रहते हैं और देशवासियों के फायदे की बात को उन्होंने बहुत मजबूती से तेल उत्पादक देशों के सामने रखा है। पिछले दो महीनों में तेल की कीमतों में भारी गिरावट ने भारतीय उपभोक्ताओं को जबरदस्त राहत दी है। कंचन प्रसाद आकाशवाणी समाचार
, दुबई।
------------
फ्रांस में
"यलो वेस्ट"
वाले लोगों के सरकार विरोधी प्रदर्शन से सड़कों पर हिंसा बढ़ने की आशंका के मद्देनजर पेरिस में एफिल टॉवर कल बंद रहेगा। पूरे फ्रांस में नवासी हजार पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। राजधानी पेरिस में बख्तरबंद वाहन तैनात किए जाएंगे।
पिछले शनिवार को पेरिस में इस दशक के सबसे बड़े दंगे हुए थे। सरकार बजट में ईंधन पर बढ़ाए गए अलोकप्रिय कर को हटाने जा रही है। ये विरोध प्रदर्शन ईंधन पर बढ़ाए गए कर की वजह से हो रहे हैं।
------------
भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना पांचवा सूबा घोषित करने के पाकिस्तान की कोशिश का कड़ा विरोध किया है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान में भारत की स्थिति बहुत स्पष्ट रही है। उन्होंने कहा कि पूरा जम्मू-कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। श्री कुमार ने कहा कि कानूनी स्थिति में बदलाव की पाकिस्तान की कोशिश का कोई आधार नहीं है। भारत ने पाकिस्तान से उसके कब्जे वाले सभी इलाके खाली करने को कहा है।
------------
आज सशस्त्र बल झंडा दिवस है। यह देश की आन-बान की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों और पुरुष तथा महिला रक्षाकर्मियों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। एक रिपोर्ट-
सशस्त्र बल झंडा दिवस हर वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है। झंडा दिवस यानी देश की सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन। यह दिवस जांबाज सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति एकजुटता दिखाने और उनके कल्याण में अपना योगदान देने का दिन है। आज देशभर में जगह-जगह कार्यकर्ता और स्वयंसेवी सेना के तीनों अंगों के प्रतीक के तौर पर लोगों के कपड़ों पर झंड़ा लगाते हैं। इससे एकत्र राशि झंडा दिवस कोष में जमा कर दी जाती है
, जिसका इस्तेमाल शहीदों के परिजनों और सैनिकों के कल्याण में होता है। समाचार कक्ष से प्रियंका अरोड़ा।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन ने एक ट्वीट में कहा कि जब कभी संकट की घड़ी आती है, सेना बचाव के लिए उपस्थित हो जाती है।
------------
एडिलेड में भारत के साथ पहले क्रिकेट टैस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 2 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के आरम्भिक बल्लेबाज आरोन फिंच बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। इससे पहले भारत की पूरी टीम कल के स्कोर 250 रन पर ही आउट हो गई।
------------
भुवनेश्वर में हॉकी विश्वकप में आज शाम पांच बजे ऑस्ट्रेलिया का सामना चीन से होगा। रात सात बजे आयरलैंड और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे।
कल फ्रांस ने अर्जेंटीना को 5-3 से हराया जबकि न्यूजीलैंड और स्पेन का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।
------------
वार्षिक स्टार्टअप इंडिया उद्यम पूंजी सम्मेलन-2018 आज गोवा में शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग तथा गोवा सरकार कर रही है। सम्मेलन का विषय है--
भारत में नवाचार के लिए वैश्विक पूंजी जुटाना
। इसमें विश्व भर से धनराशि जुटाने के लिए भारतीय स्टार्टअप अवसरों का प्रदर्शन किया जायेगा।
------------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने के लिए केन्द्र के महत्वपूर्ण फैसले को
राष्ट्रीय सहारा
ने प्रमुखता से दिया है। पत्र ने आगे बताया है कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने संगठित क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना में पेंशन को बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
अब सबके लिए खुल गए
ई एस आई
के अस्पताल शीर्षक से
दैनिक जागरण
ने बताया है कि लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत के बाद यह पहल की है।
अगूस्ता वेस्टलैंड मामले में मिशेल को राजनयिक पहुंच देने पर विचार
जनसत्ता
में है। पत्र ने बताया है- सौदे के दो अन्य अभियुक्तों को भी भारत लाने की तैयारी। ब्रूनों और गुसेप को लाने के लिए मिलान में अदालती कार्रवाई।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो मामले पर सुप्रीमकोर्ट का यह वक्तव्य कि सीबीआई को तबाह नहीं होने देंगे,
नवभारत टाइम्स
की खबर है।
दैनिक ट्रिब्यून
ने लिखा है- मामले पर सुनवाई पूरी। शीर्ष न्यायालय ने फैसला रखा सुरक्षित।
आपत्तिजनक वीडियो सामग्री को सार्वजनिक पहुंच से दूर रखे जाने के सर्वोच्च न्यायालय के वक्तव्य को
जनसत्ता
ने पहली खबर बनाया है।
उधर
हिन्दुस्तान
ने उच्चतम न्यायालय की इस तल्ख टिप्पणी को प्रमुखता दी है कि देश में सड़कों पर गड्ढे आतंकियों से ज्यादा खतरनाक है और दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़ों से लगता है कि अधिकारी सही रखरखाव नहीं कर रहे हैं।
दिल्ली में सामान्य से पांच गुना ज्यादा प्रदूषण होने को
दैनिक भास्कर
ने पहली खबर बनाते हुए लिखा है- प्रदूषण ने 18 महीने घटा दी है दिल्ली वालों की उम्र।
दैनिक भास्कर
ने फोर्ब्स पत्रिका के हवाले से लिखा है कि दुनिया की एक सौ ताकतवर महिलाओं में चार भारतीय हैं जिनमें रोशनी नाडर, किरण मजूमदार शॉ, शोभना भर्तिया और प्रियंका चोपड़ा शामिल हैं।
------------
Live Twitter Feed
Tweets by airnewsalerts
Listen News
English
Morning News 23 (Feb)
Midday News 23 (Feb)
News at Nine 23 (Feb)
Hourly 23 (Feb) (2000hrs)
हिन्दी
समाचार प्रभात 23 (Feb)
दोपहर समाचार 23 (Feb)
समाचार संध्या 23 (Feb)
प्रति घंटा समाचार 23 (Feb) (2200hrs)
ارد و
Khabarnama (Mor) 23 (Feb)
Khabrein(Day) 23 (Feb)
Khabrein(Eve) 23 (Feb)
News Magazine (Hindi/English)
Aaj Savere 23 (Feb)
Parikrama 23 (Feb)
Lok Ruchi Samachar 17 (Feb)
Read News
English
MORNING NEWS
MIDDAY NEWS
NEWS AT NINE
हिन्दी
समाचार प्रभात
दोपहर समाचार
समाचार संध्या
Listen Programs
Daily Broadcast
Market Mantra 23 (Feb)
Samayki 23 (Feb)
Sports Scan 23 (Feb)
Spotlight/News Analysis 23 (Feb)
Weekly Broadcast
Public Speak
Country wide 21 (Feb)
Surkhiyon Mein 21 (Feb)
Charcha Ka Vishai Ha 20 (Feb)
Vaad-Samvaad 19 (Feb)
Money Talk 19 (Feb)
Current Affairs 22 (Feb)
Special Programs
Special Programs