मुख्य समाचार:-
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा-सरकार देश को निवेश की दृष्टि से अधिक आकर्षक बनाने के लिए और आर्थिक सुधार कर सकती है।
भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की आज हुई बैठक में संसद में अधिक से अधिक सहभागिता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा-सरकार दिव्यांगों के लिए समावेशी समाज बनाने को प्रतिबद्ध। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर 65 पुरस्कार प्रदान किये गये।
नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा-भारतीय नौसेना ने समुद्री डकैती के खिलाफ अभियान में 44 प्रयास विफल कर 120 डाकू गिरफ्तार किये।
दक्षिण एशियाई खेलों में वॉलीबॉल के फाइनल में भारतीय पुरूष टीम का मुकाबला पाकिस्तान से हो रहा है। महिला टीम का सामना थोड़ी देर में मेजबान नेपाल से होगा।
------
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि सरकार देश को निवेश की दृष्टि से अधिक आकर्षक बनाने के लिए और आर्थिक सुधार कर सकती है। आज नई दिल्ली में भारत-स्वीडन कारोबार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सरकार ने इस संबंध में कारपोरेट कर में कमी सहित कई उपाय किये हैं। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों में और आर्थिक सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
देश में कारोबार को बढ़ावा देने की दिशा में कई कदम उठाये गए हैं। इससे स्वीडन के कारोबारी आश्वस्त हो सकते हैं कि भारत में कारोबार के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है। सरकार बैंकिंग, खनन और बीमा तथा अन्य क्षेत्रों में और सुधार करने के प्रति वचनबद्ध है।
श्रीमती सीतारामन ने स्वीडन की कंपनियों को भारत की आधारभूत विकास योजनाओं मे निवेश के लिए आमंत्रित किया। वित्तमंत्री ने स्वीडन के व्यापार, उद्योग तथा नवाचार मंत्री इब्राहिम बेलान के साथ व्यापार और कारोबार के बारे में भी विचार विमर्श किया।
भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की आज नई दिल्ली में बैठक हुई। इसमें संसद में अनुपस्थित रहने वाले पार्टी सांसदों के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। सूत्रों ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कई बार बड़ी संख्या में पार्टी सांसदों की अनुपस्थिति पर प्रधानमंत्री के असंतोष की जानकारी दी। श्री सिंह ने सांसदों से विधेयक पास होने के दौरान सदन में बड़ी संख्या में उपस्थित रहने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कई बार सांसदों से सदन में उपस्थित रहने को कहा है लेकिन अनुपस्थिति का सिलसिला बरकरार रहा।
बैठक में महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गर्भवती महिलओं और शिशुओं में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए अपने मंत्रालय के प्रयासों के बारे में बताया।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि सरकार दिव्यांगों की बेहतरी के लिए समाज को समावेशी बनाने के वास्ते प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी सम्बद्ध पक्षों से समाज के इस संवेदनशील वर्ग को सशक्त बनाने में योगदान करने को कहा। श्री नायडू आज नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाले संगठनों और उल्लेखनीय योगदान करने वाले दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकलांगों और अन्य सभी के सशक्तिकरण के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।
हाल में मुझे संसद में बच्चों द्वारा संकेत भाषा में राष्ट्रगान की प्रस्तुति देखने का सुयोग्य प्राप्त हुआ। मैं आग्रह करूंगा की हर स्कूल इस प्रकार की पहल करे। इससे जीवन में शुरूआत से ही बच्चों में दिव्यांगता के प्रति संवेदनशीलता का भाव पैदा होगा। यदि समुचित परिवेश और अवसर उपलब्ध कराये जायें तो ये प्रतिभाशील नागरिक राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान कर सकते हैं।
सामाजिक, न्याय और आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि सरकार ने पिछले साढे पांच वर्षों में दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए कई उपाय किये हैं।
दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए महाविद्यालयों में पांच प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। इनकी ठीक से पहचान हो सके इसलिए हमने यूनीवर्सल आई.डी. कार्ड बनाकर देने का निर्णय लिया है। ये कार्ड सारे देश में चलेगा। जहां जाओगे, राज्य सरकार की या भारत सरकार की जो योजनाएं हैं उन सबका लाभ इनको मिलेगा।
समारोह में 14 वर्गों में 65 पुरस्कार प्रदान किये गये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांगजनों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांगजनों की दृढ़ता और उपलब्धि सबके लिए प्रेरणादायक है।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस हर वर्ष आज ही के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है-दिव्यांगजनों की भागीदारी तथा उनके नेतृत्व को बढ़ावा देना और 2030 के विकास एजेंडे पर काम करना।
सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लाभार्थियों को देशभर में कहीं से भी राशन खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। यह जानकारी उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी। श्री पासवान ने बताया कि इस अधिनियम के तहत पात्र परिवार या लाभार्थी देश में किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है।
हमारा लक्ष्य है कि सभी राज्यों में जो है ईपीओएस मशीन लगवा करके 100पर्सेंट और एक जून से पूरे देश में वन नेशन वन कार्ड जो है शुरू हो जायेगा।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आख़िरी दिन है। इसमें छह ज़िलों के सोलह विधानसभा क्षेत्रों में इस महीने की बीस तारीख को वोट डाले जाएंगे। अब तक एक सौ इक्यासी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी और छह दिसम्बर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इस बीच, दूसरे और तीसरे चरण का प्रचार ज़ोरों पर है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भाजपा ने झारखंड में नक्सलवाद को खत्म करके विकास का मौहाल बनाया है। आज खूंटी में बिरसा कॉलेज स्टेडियम में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि राज्य में विकास करने के लिए भाजपा को सत्ता में दोबारा लाने के लिए जरूरी है।
जिस प्रकार भाजपा सरकार ने नक्सलवाद की कमर तोड़ी है, उसे बहुत ही छोटे इलाके तक समेट दिया है उससे डर का माहौल कम हुआ है। विकास का माहौल बना है।
श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने के कारण लोग राज्य और केन्द्र दोनों की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड के विकास के साथ ही जनजातीय लोगों के हितों की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भाजपा राज्य के लोगों के जल, वन और भूमि अधिकारों को संरक्षण देगी।
दूसरे चरण में सात जिलों में बीस विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को वोट डाले जाएंगे।
कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जायेगा। मतदान बृहस्पतिवार को होगा। इसमें 165 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और जनता दल-सेक्यूलर के बीच मुकाबला है। 15 विधायकों के कांग्रेस और जनता दल-सेक्यूलर के पार्टी छोड़ने के बाद ये सीटें खाली होने के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है। नतीजों की घोषणा सोमवार को की जायेगी। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
बीजेपी सरकार का भविष्य तय करने वाला उपचुनाव में प्रचार कार्य आज अंतिम दिन उच्चतम सीमा पर पहुंच चुका है। विधानसभा में बीजेपी के पास 105 सदस्यों का संख्या बल है और उसे 113 की आवश्यकता है। कांग्रेस और जेडीएस चाहती है कि उनके बागी विधायक जो अब बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें मतदाता हरायें। सुधीन्द्रा, आकाशवाणी समाचार, बैंगलूरू।
तेलंगाना में पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं। प्रदर्शनकारी त्वरित न्याय और अपराधियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। राज्य के विभिन्न भागों में अनेक संगठन , महिलाएं और छात्र प्रदर्शन में शामिल हैं। कांग्रेस की महिला सदस्यों ने आज सुबह पठानचेरू में विरोध प्रदर्शन करते हुए शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने और अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।
इस बीच हैदराबाद में साइबराबाद पुलिस ने इस घटना के चार अभियुक्तों को हिरासत में लिये जाने की मांग की है। इस आशय की एक याचिका शादनगर स्थानीय अदालत में दायर की गई है। पिछले महीने की 27 तारीख को हैदराबाद के निकट दुष्कर्म और हत्या के इस जघन्य अपराध के चार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हाल की दुष्कर्म घटनाओं के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जन्तर मन्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। संवाददाताओं से बातचीत में मालीवाल ने बताया कि वे तब तक हड़ताल समाप्त नहीं करेंगी जब तक केन्द्र की ओर से छह महीने के भीतर दुष्कर्म के अपराधियों को मौत की सजा दिये जाने का आश्वासन नहीं मिलता है।
नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा है कि भारतीय नौसेना ने समुद्री डकैती के खिलाफ कार्रवाई के दौरान डाकुओं के 44 प्रयासों को विफल किया है और 120 डाकू गिरफ्तार किये गये। नौसेना दिवस की पूर्व संध्या पर आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में एडमिरल सिंह ने राष्ट्र को आश्वस्त किया कि नौसेना राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम और तैयार है। उन्होंने कहा कि नौसेना ने तीन विमानवाहक समुद्री जहाज प्राप्त करने की योजना बनाई है। उन्होंने यह भी कहा कि नौसेना 41 समुद्री जहाज हासिल कर रही है।
तमिलनाडु में राज्य के तटीय और पहाड़ी ज़िलों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। एक रिपोर्ट -
तमिलनाडु के तटीय और पर्वतीय जिलों में लगातार वर्षा से राज्य के विभिन्न भागों में यातायात पर बुरा असर पड़ा है। कुन्नूर-मेट्टूपलायम सड़क पर कम से कम 12 जगहों पर बड़े-बड़े पत्थर गिर गये हैं जिन्हें हटाने का काम चल रहा है। पर्यटन स्थल कोली हिल्स में भी भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ है। तूतीकोरिन शहर में वर्षा के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। पानी निकालने के लिए पंपों और विशेष रूप से नागापट्टनम से मंगवाई गई बड़ी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। त्रिची से के.परमेश्वरन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से प्रियंका अरोड़ा।
नेपाल में दक्षिण एशियाई खेलों में वॉलीबॉल के फाइनल में भारतीय पुरूष टीम का मुकाबला पाकिस्तान से हो रहा है। दो सैट खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान से पहला सैट हारने के बाद भारत ने दूसरा सैट 25-15 से जीत लिया है। महिला टीम का सामना अब से कुछ देर बाद नेपाल से होगा।
मध्यप्रदेश के लोग आज भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दुनिया में सबसे बड़ी औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक इस त्रासदी को हुए आज 35 साल हो गये हैं।
भोपाल गैस त्रासदी की 35 वीं बरसी पर आज इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की स्मृति में भोपाल में एक सर्व-धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। राज्य सरकार ने भोपाल के सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में आज अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों से अपील की है कि पर्यावरण प्रदूषण के प्रति हमेशा सतर्क रहें जिससे ऐसा दर्दनाक हादसा फिर कभी न हो। वहीँ, तमाम गैस पीड़ित संगठन पिछले तीन दिनों से बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन संगठनों का कहना है कि बहुराष्ट्रीय कंपनी अपनी जिम्मेदारियों से मुकरते हुए पीड़ितों को पूरी राहत नहीं दे रही है। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।